थाटीपुर एवं महाराज बाडे से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, पुनः न लगाने की दी हिदायत

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज अंग्रेजी शराब की दुकान के पास मयूर मार्केट थाटीपुर मुरार पर यातायात में बाधक खड़े हाथ ठेलों एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उक्त कार्यावाही मे मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन सहित थाना-थाटीपुर का पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही हाथ ठेले जब्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।
इसके साथ ही महाराज बाड़ा, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट को फड़ वालों से मुक्त कराया गया और उन्हें हॉकर्स जोन में बैठने के लिए हिदायत दी गई।