ग्वालियर में 2 से 8 अगस्त के बीच होगी अग्निवीर शारीरिक भर्ती परीक्षा

ग्वालियर. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए केंद्र सरकार की बहुचर्चित योजना अग्निपथ का विरोध जिस ग्वालियर में सबसे ज्यादा हुआ था अब वहीं पर अग्निवीर के लिए शारीरिक भर्ती परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर स ेचल रही है। 2 से 8 अगस्त के बीच यह परीक्षा दिग्व्यांग खेल स्टेडियम में होगी। इसके लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय से अनुमति मिल चुकी है।
21 जून को होगी खास बैठक
प्रीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 21 जून को वृहद बैठक बुलाई है। ग्वालियर में 10 साल बाद शारीरिक भर्ती परीक्षा होने जा रहा है इसलिए प्रशासन अधिक सतर्क है। अग्निवीर योजना के पूर्व 2013 में यहां सेना भर्ती रेली हुई थी तब काफी उपद्रव हुआ था। इसी कारण जब सेना ने ग्वालियर में शारीरिक भर्ती का प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा तो वह पहले मुकर गया। बाद में जब तय हुआ कि शारीरिक भर्ती तो यहीं होगी इसके चलते अभी से प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसी के चलते कलेक्टर रूचिका चौहान पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक करेंगी। शारीरिक भर्ती के लिए जिस दिव्यांग स्टेडियम का चयन किया गया है वह ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर है। यहां अभ्यर्थियों के दौडने के लिए सिंथेटिक ट्रैक है इसक अलावा अनय सुविधाएं भी है।
सुबह 7 बजे तक संपन्न हो जाएगी शारीरिक परीक्षा
सेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 1000 से 1500 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे। रात 3 बजे से दौड शुरू हो जाएगी। सुबह करीब 7 बजे तक हर दिन शारीरिक परीक्षा संपन्न हो जाएगी। इससे शहरवासियों को असुविधा नहीं होगी। अभ्यर्थियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से दिव्यांग खेल स्टेडियम तक आवागमन के लिए सवारी वाहनों की इंतजाम किया जाएगा।
कई अभ्यर्थी एक दिन पहले ही ग्वालियर पहुंच जाएंगे इसके लिए भर्ती स्थल के आसपास अभ्यर्थियों के रुकने, पानी के इंतज़ाम किए जाएंगे। भर्ती में ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, श्योपुर, भिंड, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़ ज़िले के अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए काफी फोर्स तैनात किया जाएगा।