संगमवाटिका में मेंहंदी कार्यक्रम के दौरान लगी आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे आईजी, डीएम और एसपी

ग्वालियर। ग्वालियर में एजी ऑफिस के पास स्थित मैरिज गार्डन संगम वाटिका में आग लग गई है। आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूर सड़क से ऊंची उठतीं लपटें देखी जा सकता है।संगम वाटिका में एक परिवार में हल्दी व मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर लोग वहां से भागे। अच्छी बात ये रही कि किसी के भी घायल होने या झुलसने की कोई सूचना नहीं है।इधर, रात 10 बजे आग संगम वाटिका के पास ही रंगमहल गार्डन में भी फैल गई। जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है।

एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका में आज देर शाम अचानक आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। साथ ही दमकल की गाड़ियो से आग बुझाने का प्रयास जारी है।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्वालियर शहर के आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड अमले द्वारा तेजिबके साथ आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।