हिमाचल प्रदेश के चंबा में हिली धरती, 5.3 तीव्रता का आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश. चंबा में गुरूवार रात के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके 9.34 बजे पर महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही। भूकंप के झटके चंबा के साथ लगते क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह दौड पडे, फिलहाल किसी प्रकार नुकसान की सूचना नहीं है।
कुल्लू-लाहौल में महसूस हुए झटके
कुल्लू और लाहौल घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 9.35 बजे आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। केलांग में लोग कडाके की ठंड में बाहर निकले। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि भूकंप के झटके महसूस हुए है। कहीं से नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।