जींद-रामगढ़: कमल खिलेगा या हाथ होगा मजबूत? क्या होगा नतीजों का असर

हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कांटे का मुकाबला है. जींद में उपचुनाव हुए हैं जबकि राजस्थान के रामगढ़ में उम्मीदवार के निधन के कारण तब बाकी सीटों के साथ चुनाव नहीं हो सके थे. इसे लेकर पार्टियों ने जैसी तेजी दिखाई है और चुनाव प्रचार में जैसा शक्ति प्रदर्शन किया गया है, उससे साफ है कि पार्टियां और उसके नेता नतीजों को हल्के में नहीं लेंगे.