'मामू' अमिताभ से आशीर्वाद ले राजनीति में उतरीं प्रियंका? फिर करीब आ रहे बच्चन-गांधी परिवार!

कांग्रेस के ट्रंप कार्ड के रूप में सामने आईं प्रियंका गांधी, राजनीति में उतरने की घोषणा से एक दिन पहले दिल्ली में अपने 'मामू' अमिताभ से मिली थीं और उनसे आशीर्वाद लिया था. यह दावा पत्रकार और लेखक रशीद किदवई ने वेबसाइट डेलीओ (dailyo.in) पर लिखी अपनी एक रिपोर्ट में किया है. इस खबर में दावा किया गया है कि बच्चन और गांधी परिवार 18 साल बाद फिर करीब आ रहे हैं और अब बिग बी ने पीएम मोदी से दूरी बनानी शुरू कर दी है.