2019 में क्या है यूपी का सियासी मिजाज, जानें- किसमें कितना दम
- January 24 2019

2019 की सबसे बड़ी 'लड़ाई' होने में अब चंद दिन शेष हैं. सभी दल पूरी तैयारी में जी-जान से जुटे हैं. बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ सपा-बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी तीसरे मोर्चे को तगड़े दावेदार के रूप में खम ठोक दिया है. सभी दलों की तैयारी के बीच इस समय देश की जनता का मूड जानने के लिए आज तक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ सर्वे किया है. 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 20 लोकसभा क्षेत्रों में हुए सर्वे में 2478 लोगों से उनकी राय ली गई. एक नजर में इस सर्वे की बड़ी बातों को जानने के लिए देखें ये स्लाइड्स.