'आजतक' का सर्वेः 69 फीसदी लोग चाहते हैं अयोध्या में मंदिर बनाए सरकार

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस जैसे संगठनों के साथ-साथ साधु-संत भी राम मंदिर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. सवाल ये है कि राम मंदिर का निर्माण क्या सरकार को कराना चाहिए? क्या इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए? क्या अध्यादेश इसका कोई रास्ता हो सकता है? इन सारे सवालों पर आजतक ने देश के लोगों का मिजाज जानने-समझने की कोशिश की.

आजतक के सर्वे में सवाल था कि अयोध्या की विवादित जगह पर सरकार को राम मंदिर बनाना चाहिए? इस पर देश के 69 फीसदी लोगों का कहना है कि अयोध्या के विवादित स्थल पर सरकार को राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. 22 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो विवादित स्थल पर सरकार के द्वारा मंदिर बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं. इसके अलावा 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिनकी कोई राय नहीं है. वे न तो सरकार के द्वारा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं और न विरोध में.