पूर्व मंत्री नटवर सिंह बोले- राहुल नहीं बनेंगे PM, मायावती का पलड़ा भारी

आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने विपक्षी प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस समय बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है. खास बात ये रही कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दावेदारी को सिरे से खारिज किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की राजनीति उत्तर प्रदेश से चलती है, अब उत्तर प्रदेश में ही बसपा-सपा-रालोद का गठबंधन हो गया है. ये भी साफ है कि बसपा की नेता तो मायावती ही रहेंगी, इस लिहाज से उनका पलड़ा काफी भारी लग रहा है. नटवर सिंह का ये बयान सोमवार का है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि कई विपक्षी पार्टियों ने ये साफ कह दिया है कि राहुल गांधी उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे, सिर्फ एमके स्टालिन ने उनका नाम लिया है. ऐसे में ये तो साफ है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं होंगे.