मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए नीम, बेलपत्र और गूलर के पौधे
- September 26 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, बेलपत्र और गूलर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कुमारी ज्योति चंद्रवंशी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके माता-पिता श्री रनवीर और श्रीमती सुनीता चंद्रवंशी तथा परिजन सुश्री स्मिता एवं योगिता, श्री चंद्रवीर और दिव्यांश भी साथ थे। मुख्यमंत्री के साथ गुना के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री मोतीलाल नायक, कमलेश सहरिया, ओमप्रकाश राठौर और पूरनचंद्र राठौर ने भी पौध-रोपण किया।