नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह द्वारा शोक व्यक्त

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने पूर्व विधायक सुश्री कल्पना पारूलेकर के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सुश्री पारूलेकर एक जुझारू और जनप्रिय नेता थीं। उन्होंने आम जनता के मुद्दों को मुखरता से उठाया। उनके निधन से जो अपूर्णीय क्षति हुई है, उसकी पूर्ति संभव नहीं है।

श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।