कन्या पूजन का उद्धेश्य, बेटियों के प्रति बढ़े सम्मान व सुरक्षा का भाव: पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

नवदुर्गा महोत्सव के प्रथम दिवस सौ कन्याओं का पूजन
ग्वालियर- भारतीय सनातन संस्कृति में महिलाओं को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है और आज से देवी मॉ की आराधना का पर्व नवदुर्गा महोत्सव प्रांरभ हुआ है। हम मॉ आदि शक्ति एवं देवी मॉ की प्रतीक छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान कर समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि बेटियों के बिना इस संसार की कल्पना अधूरी है। इसलिए हम सभी को बेटियों के प्रति सम्मान व सुरक्षा की भाव के संस्कार आनेवाली पीढियों में डालना है।

पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने आज नवदुर्गा महोत्सव के प्रथम दिवस कन्यापूजन अवसर पर व्यक्त किए। पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने आज डांग वाले बाबा के मंदिर स्थित प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव प्रथम दिवस 100 से अधिक कन्याओं का तिलक कर पूजन किया एवं उन्हें वस्त्र, स्वल्पाहर वितरित किया। इसके साथ ही बुजुर्ग माताओं का कंबल वितरित कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर सुजीत भदौरिया, श्रीमती नीलिमा शिंदे, जनवेद चौरसिया, श्रीमती ममता आर्य, मुरारी तोमर, विजयपाल परमार, शैलेंद्र तोमर, रजनी भदौरिया, श्रीमती सुनीता किरार, श्रीमती गीता भदोरिया, सहित सम्मानित वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति बहने उपस्थित रही।


उल्लेखनीय है कि पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष 9 दिवस तक अलग-अलग संस्थाओं, स्थानों पर जाकर कन्याओं का पूजन किया जाता है। कल दिनांक 27 सितम्बर 2022 को पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा कमलाराजा अस्पताल में दोपहर 12 बजे नवजात कन्याओं का पूजन कर उनकी माताओं का सम्मान किया जाएगा।