7 तस्करों से अवैध हथियार व 36 लाख की MDMA ड्रग बरामद

ग्वालियर। कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बैचने की फिराक में थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत गौशाला रोड, लाल टिपारा पर मोटर सायकिल लिये खड़े हैं। उक्त सूचना पर से एसएसपी ने एएसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस टीम संयुक्त टीम बनाकर सूचना की तस्दीक कर अवैध मादक पदार्थ बैचने वाले उक्त तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देष किया गया।
मुरार क्षेत्रान्तर्गत गौशाला रोड, लाल टिपारा के पास कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर देखा तो वहां पर कुछ संदिग्ध लोग मोटर सायकिल लिये खड़े दिखे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मौके पर खड़े संदिग्धों ने अपने-अपने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों द्वारा भाग रहे 7 संदिग्धों को धरदबोचा, पकड़े गये संदिग्धों में 6 पुरूष व 1 महिला शामिल है। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर संदिग्ध एक महिला व चार पुरूषों ने स्वयं को जिला दतिया का निवासी होना बताया एवं एक संदिग्ध ने स्वयं को गोरमी जिला भिण्ड तथा दूसरे संदिग्ध ने स्वयं को रमटापुरा ग्वालियर का निवासी होना बताया। पकड़े गये संदिग्धों की तलाषी लेने पर संदिग्ध महिला के पास मौजूद पर्स से एक सफेद रंग की थैली में मादक पदार्थ मिला, पूछने पर उसने ‘‘एमडीएमए’’ नषे का पदार्थ होना बताया। दूसरे संदिग्ध के पास से प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ व मोटर सायकिल मिली। तीसरे संदिग्ध के पास से एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल व मादक पदार्थ मिला। चौथे संदिग्ध की तलाषी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर एक एक देषी कट्टा खुरसा मिला एवं पेंट की तलाषी लेने पर उसकी जैब से 315 बोर के 06 जिंदा राउण्ड व मादक पदार्थ मिला। पांचवे संदिग्ध की तलाषी लेने पर उसके पास से 32 बोर का एक देषी कट्टा मय जिंदा राउण्ड व मादक पदार्थ मिला। छठवे व सातवे दोनों संदिग्धों की जैबों से पृथक-पृथक प्लास्टिक की थैलियों में अवैध मादक पदार्थ मिले। पकड़े गये संदिग्धों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने उसका नाम ‘‘एमडीएमए’’ बताया। पकड़े गये सातों तस्करों से पुलिस टीम द्वारा कुल 720 ग्राम ‘‘एमडीएमए’’ मादक पदार्थ कीमती लगभग 36 लाख रूपये व एक 315 बोर का देषी कट्टा मय 06 जिंदा राउण्ड, 32 बोर का एक देषी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड तथा दो मोटर सायकिल जप्त की गई। पकड़े गये सभी तस्करों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह पहाड़ी चुंगी, चिरगांव जिला झांसी(उ.प्र.) निवासी ड्रग माफिया से उक्त मादक पदार्थ बिक्री हेतु लेकर आते थे।