कमलनाथ सरकार की पहली गाज छिंदबाडा एसपी पर
- December 19 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री ने आज अपना पहला स्थानांन्तरण आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने अपने ही गृह जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को हटाते हुए एसआरपी रेल मनोज राय भोपाल को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
गृह विभाग के अपर सचिव डीएस मुकाती ने आज उक्त स्थानांन्तरण आदेश करते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदबाडा अतुल सिंह को उत्तर प्रदेश प्रशासन की तर्ज पर प्रतीक्षा रत रखा है वहीं एसआरपी भोपाल मनोज राय को छिंदबाडा का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया है।