छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए कांग्रेस ने निकाला ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला!

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम के नाम पर फैसले के लिए शनिवार को दिल्ली में दूसरी बार नेताओं को बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक के बाद शाम को राहुल गांधी ने भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ फोटो ट्वीट की. अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर रेड हॉफमैन के शब्दों में राहुल ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग कितना तेज है या आपकी रणनीति कितनी शानदार है. अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो टीम के सामने आप हमेशा हारेंगे. छत्तीसगढ़ में नए सीएम के नाम को लेकर बने सस्पेंस को सभी मुख्य अखबारों ने रविवार को प्रमुखता से स्थान दिया है.
छत्तीसगढ़ में सीएम पर ढाई-ढाई साल का फार्मूला
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक नई दुनिया ने मुख्य खबर के साथ ही फ्रंट पेज पर एक और खबर प्रकाशित की है. इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में सीएम पर ढाई-ढाई साल का नया फार्मूला लाया गया है, लेकिन नाम का ऐलान रविवार को विधायक दल की बैठक में किया जाएगा. इसमें बताया गया है कि नए सीएम का नाम आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है. नए सीएम को लेकर शनिवार को दिल्ली में दिनभर में हुई माथापच्ची की खबर दैनिक भास्कर, पत्रिका, हरिभूमि व अन्य अखबारों ने भी प्रमुखता से लिया है. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने ऐसे किसी फार्मूले पर चर्चा से इनकार कर दिया है.