योगी 2.0 का पहला बजट जून में, संकल्प पत्र के वादे पूरे करने पर जोर, महिलाओं-युवाओं के लिए भी कई सौगातें संभव

योगी 2.0 सरकार का पहला बजट जून के पहले हफ्ते में विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी विधानसभा चुनाव के पहले जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को इस बजट में प्राथमिकता के आधार पर शामिल कर रही है, ताकि उन्हें पूरा किया जा सके. सूत्र बताते हैं कि इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस रह सकता है. प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की योजनाओं को तवज्जो मिलने के भी आसार हैं.

वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 2022-23 का बजट लगभग 6.5 लाख करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है. सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं. सीएम योगी बजट को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों से साफ कह चुके हैं कि सभी विभाग राजस्व वसूली को बेहतर बनाने पर ध्यान दें. मुख्यमंत्री ने हर विभाग से अपने काम का अगले 100 दिन का एजेंडा तय करने के लिए कहा है. सीएम योगी का जोर यूपी की इकॉनमी को देश में नंबर 1 बनाने पर है. उत्तर प्रदेश इस समय देश में दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर काम किया जा रहा है.