अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर, पीछे हटने का सवाल ही नहीं: अमित शाह
- November 22 2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को जयपुर में कहा कि पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर कटिबद्ध है और वह अपने इस संकल्प से जरा भी पीछे नहीं हटेगी. इसके साथ ही शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद और तुष्टिकरण का पर्याय है. वंशवाद का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी भारत माता के नारे को रोक सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जय बुलवाये.