ग्वालियर में अवैध कालोनियां काटने वालों पर एफआइआर के निर्देश

कंपाउंडिंग में तेजी लाने एवं शहर में काटी जा रही अवैध कालोनियों को रोकने एवं अवैध कालोनाइजरों पर एफआइआर दर्ज कराने के भवन अधिकारी, एवं भवन निरीक्षकों को सिटी प्लानर पवन सिंघल ने निर्देश दिए हैं। शहर में 896 अवैध कालोनियां हैं, इनमें से 439 अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, लेकिन इनमें से एक भी कालोनी वैध नहीं हो सकी।

प्रदेश सरकार ने अवैध कालोनी काटने वाले लोगों पर एफआइआर दर्ज करने का नियम बनाया है। इन नियमों के तहत ग्वालियर में अभी तक मात्र 7 कालोनाइजरों पर भवन अधिकारी बृजकिशोर त्यागी एवं तात्कालीन क्षेत्रीय अधिकारी अमित गुप्ता ने एफआइआर दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद शहर में करीब एक सैकड़ा से अधिक अवैध कालोनियां काटी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं तात्कालीन नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा के द्वारा वर्ष 2016 के पहले बनाई गई 439 कालोनियों को वैध करने के निर्देश दिए थे , यह आदेश भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।