14 फरीवरी की जगह 16 फरवरी को पंजाब में होगा मतदान-चुनाव आयोग

नई दिल्ली. PUNJAB ELECTION 2022 14 फरवरी की जगह अब 16 फरवरी को पंजाब में मतदान किया जायेगा यह फैसला चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों की मांग पर लिया है। चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये 17 जनवरी को एक बैठक की थी।

आपको बता दें कि BJP, Congress और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये मतदान की तारीख को 14 फरवरी न रखा जाये क्यों कि रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग उस दिन राज्य के बाहर होंगे वह उत्तरप्रदेश के वाराणसी जा सकते हैं। ऐसे में वह लोग मतदान नहीं कर पायेंगे और मतदान के अधिकार से वंचित रह जायेंगे। BJP, Congress और पंजाब लोक कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख को 14 फरवरी के बजाय 16 फरवरी कर दिया जाए । अनुसूचित जाति के लोग वोटिंग के अधिकार से वंचित नहीं होने चाहिए।