सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में जैश के टॉप कमांडर शाम सोफी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर. अवंतीपोरा के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाम सोफी के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि त्राल के तिलवानी मोहल्ला में दो-तीन दहशतगर्द छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं और साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। इस बीच सेना भी लगातार एक्शन में नजर आ रही है और जहां एक तरफ आतंकियो के सफाया करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को ये विश्वास दिला रही है कि आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देगी।