एक एक्टिवा के दाम 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज में 120 किमी की दूरी तय करेगा स्कूटर

नई दिल्ली. देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कोमाकी ने पिछले वर्ष जून में ही एक्सजीटी-एक्स1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था। वहीं अब कंपनी ने इस वर्ष इसकी कीमतों में भी सुधार किया है। अब लीथियम-आयन बैटरी के साथ इसकी कीमत 60 हजार रूपये और जेल बैटरी के साथ 45 हजार रूपये है।

एक्सजीटी-एक्स1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

कोमाकी एक्सजीटी-एक्स1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक शॉर्क्स, रिमोर्ट लॉक, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम आदि जैसे कई फीचर्स शामिल है। कोमाकी अपनी लीथियम -आयन बैटरी पर 3 वर्ष की वारंटी और लेड-एसिड बैट्री पर एक वर्ष की वारंटी भी दे रही है। कंपनी की ओर से एक्सजीटी-एक्स1 में एक बड़ा ट्रक होने का दावा किया गया है और यह एक स्मार्ट डैशबोर्ड के साथ आता है। इसमें रिमोट डायग्नोस्टिक्स के लिये सेंसर भी है और यह रिमोट लॉक के साथ भी आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड में 100 किमी से 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षमह ै जो कि इसके खरीदारों को और अधिक प्रभावित करता है।