Mahant Narendra Giri Death: बलवीर गिरी बनेंगे बाघम्बरी मठ के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े ने दी सहमति

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Mahant Narendra Giri Death) के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरी (Balbir Giri) को गद्दी सौंपने पर निरंजनी अखाड़े ने अपनी सहमति दे दी है. महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन ही श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत के रुप में बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी. इस मौके पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ ही अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी और अन्य साधु संत मौजूद रहेंगे.

निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के मुताबिक बलवीर गिरी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बनेंगे. लेकिन निरंजनी अखाड़े में उनका कद फिलहाल नहीं बढ़ेगा. क्योंकि बलवीर गिरी अभी निरंजनी अखाड़े के उप महंत हैं. निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत को ही अखाड़े में कोई पदभार दिया जा सकता है. महंत नरेंद्र गिरि श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर होने के साथ ही निरंजनी अखाड़े के भी सचिव थे. लेकिन बलवीर गिरी को यह पद नहीं दिया जाएगा. रवीन्द्र पुरी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े में सचिवों के चार पद होते हैं. जिसमें दो हरिद्वार से और दो प्रयागराज से बनाए जाते हैं.

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Mahant Narendra Giri Death) के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरी (Balbir Giri) को गद्दी सौंपने पर निरंजनी अखाड़े ने अपनी सहमति दे दी है. महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन ही श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत के रुप में बलवीर गिरी का पट्टाभिषेक और महंताई की चादर विधि होगी. इस मौके पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ ही अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी और अन्य साधु संत मौजूद रहेंगे.

निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के मुताबिक बलवीर गिरी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बनेंगे. लेकिन निरंजनी अखाड़े में उनका कद फिलहाल नहीं बढ़ेगा. क्योंकि बलवीर गिरी अभी निरंजनी अखाड़े के उप महंत हैं. निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी के मुताबिक महंत को ही अखाड़े में कोई पदभार दिया जा सकता है. महंत नरेंद्र गिरि श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर होने के साथ ही निरंजनी अखाड़े के भी सचिव थे. लेकिन बलवीर गिरी को यह पद नहीं दिया जाएगा. रवीन्द्र पुरी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े में सचिवों के चार पद होते हैं. जिसमें दो हरिद्वार से और दो प्रयागराज से बनाए जाते हैं.