Stock Market Today: शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 54,000 के पार, निफ्टी 16,196 पर खुला

नई दिल्ली. मंगलवार को रिकाॅर्ड कायम करने के बाद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) अगले दिन यानी आज बुधवार को मजबूती के साथ खुले. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स(Sensex)344 अंकों की तेजी के साथ यानी 0.64% बढ़कर 54,167.36 पर खुला. वहीं, NSE का इंडेक्स निफ्टी 65.40 अंक तेजी के साथ 16,196.15 पर खुला है.

बता दें कि कल मंगलवार (3 August)को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. निफ्टी ने पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार किया. वहीं, सेसेंक्स 53,800 के पार बंद होने में कामयाब रहा.

इन शेयरों में रही तेजी

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, HDFC, Tata Steel, इंफोसिस, डाॅक्टर रेड्डी, HDFC Bank, Kotak Bank, ICICI Bank, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, M&M, एचसीएल टेक, बजाज आॅटो, इंटसइंड बैंक, TCS, NTPC, बजाज फिनसर्व, LT, रिलायंस, ITC, मारुति, टाइटन, एक्सिस बैंक और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, भारती एयरटेल, एसबीआई, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर में गिरावट है.

ये हैं TOP-5 गेनर्स और लूजर्स

NSE पर TOP-5 गेनर्स की लिस्ट में आज ADANI PORTS, HDFC, इंफोसिस, TATA STEEL और इंडसइंड बैंक के शेयर है. वहीं, लूजर्स में BHARTI एयटेल, ONGC, टाटा कंज्यूमर, SBI LIFE और HINDALCO के शेयर हैं.

1,569 कंपनियों के शेयरों में तेजी

BSE पर आज शुरूआत कारोबार के समय, करीबन 1,569 कंपनियों के शेयरों में ट्रेड नजर आ रहा है. इसमें 1,148 कंपनियों के शेयरों में तेजी है. वहीं, 343 कंपनियों के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. आज का कुल मार्केट कैप 2,41,08,106.55 लाख रुपये है.

आज खुलेंगे 4 IPO

INTERNATIONAL, WINDLAS BIOTECH, KRSNAA DIAGNOSTICS और EXXARO TILES का आज पब्लिक ऑफर आएगा. चारों इश्यू शुक्रवार तक खुले रहेंगे.