गुजरात में PM मोदी ने किया रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन, वडनगर स्टेशन को दी खास सौगात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के गांधीनगर (Gandhi Nagar Railways Station) के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. ये देश का पहला रिडेवलप रेलवे स्टेशन है और यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. कोरोना के कारण रेलवे स्टेशन का उद्घाटन समारोह डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद साइंस सिटी में तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश के भविष्य के रेलवे स्टेशन की नींव है. आज देश का लक्ष्य सिर्फ Concrete के Structure खड़ा करना नहीं है, बल्कि आज देश में ऐसे Infra का निर्माण हो रहा है जिनका अपना Character हो. बेहतर पब्लिक स्पेस हमारी जरूरी आवश्यकता है. हमारे शहरों की एक बड़ी आबादी क्वालिटी पब्लिक लाइफ और क्वालिटी पब्लिक स्पेस से वंचित रही है. अब अर्बन डेवलपमेंट की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, देश आगे बढ़ रहा है.

बच्चों में क्रिएटिविटी जगाती है साइंट सिटी जैसी सुविधा

पीएम मोदी ने कहा, साइंस सिटी जैसी सुविधा बच्चों में रचनात्मकता को जगाती है, और एक मनोरंजक सुविधा के रूप में भी काम करती है.

रेलवे में नए सिरे से रिफॉर्म की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की जरूरत, 20वीं सदी के तौर तरीकों से पूरी नहीं हो सकती है. इसलिए रेलवे में नए सिरे से रिफॉर्म की जरूरत है. हमने रेलवे को सिर्फ एक सर्विस के तौर पर नहीं, बल्कि एक एसेट के तौर पर विकसित करने का काम शुरू किया है. आज देशभर में प्रमुख रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. टियर 2 और टियर 3 शहरों के रेलवे स्टेशन भी अब wi-fi सुविधा से लैस हो रहे हैं. ब्रॉड गेज पर unmanned railway crossings को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने कहा, आज देशभर में प्रमुख रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. टियर 2 और टियर 3 शहरों के रेलवे स्टेशन भी अब wi-fi सुविधा से लैस हो रहे हैं. ब्रॉड गेज पर unmanned railway crossings को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, गांधीनगर राजधानी में नया टर्मिनल भवन आकांक्षी भारत का प्रतीक होगा. शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से गुजरात में कई लंबित रेल परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं.

क्यों सबसे खास है गांधीनगर स्टेशन?

गांधीनगर रेलवे स्टेशन अब आधुनिक हवाई अड्डों की तरह है, इसमें विश्व स्तरीय सुविधाओं को शामिल किया गया है. यह अब एक विकलांग-अनुकूल स्टेशन है जिसमें एक विशेष टिकट बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट और समर्पित पार्किंग की जगह भी है. स्टेशन में एक पांच सितारा होटल भी होगा जो एक निजी संस्था द्वारा चलाया जाएगा, और पूरी इमारत का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग सुविधाओं के लिए किया गया है. इसमें ₹71 करोड़ की लागत लगाई गई है.