भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट में कोहराम, एंजेलो मैथ्यूज लेंगे संन्यास

नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और उसके क्रिकेटरों के बीच अनुबंध को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया जब सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने संन्यास लेने के संकेत दिए. भारत (India vs Sri Lanka) के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले यह घटनाक्रम हुआ है. मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सीनियर मैथ्यूज और टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है. मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को लिखा है कि वह संन्यास की सोच रहे हैं और अगले कुछ दिन में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

सूत्र ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने हर दौरे के आधार पर अनुबंध देने का फैसला किया है. कोई सालाना करार नहीं होंगे क्योंकि अभी फौरी जरूरत भारत के खिलाफ सीरीज के लिये खिलाड़ियों के साथ अनुबंध करने की है. खिलाड़ियों को आठ जुलाई तक की समय सीमा दी गई है. पहले इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों ने भी अब हस्ताक्षर कर दिये हैं. प्रदर्शन के आधार पर 24 शीर्ष खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में अनुबंध दिये गए हैं. छह खिलाड़ियों को ए श्रेणी के करार मिले हैं जिनकी सालाना तनख्वाह 70000 से एक लाख डॉलर के बीच होगी. श्रीलंकाई टीम राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किये बिना इंग्लैंड दौरे पर गई थी.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 30 में 29 क्रिकेट खिलाड़ियों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इन्हीं खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज में चुना जाएगा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 जुलाई को होगा वहीं तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा. दूसरा टी20 मैच 23 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा. दौरे के सभी 6 मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.