वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन

नई दिल्ली । देश के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का बुधवार रात को दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह 95 साल के थे। बताया जा रहा है कि कुलदीप नैयर पिछले चार दिनों से दिल्ली के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। काफी समय से उनकी सेहत भी खराब थी। हाल ही में उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। बृहस्पतिवार दोपहर लोधी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या नेता और पत्रकार मौजूद थे।
गौरतलब है कि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में काम करने वाले कुलदीप नैयर ने राजनीति से लेकर भारत-पाकिस्तान रिश्ते तक में कई चर्चित किताबें लिखी हैं। वह शांति और मानवाधिकारों को लेकर अपने रुख के लिए कारण देश-दुनिया में जाने जाते थे।