शेयर बाजार में रिकाॅर्ड तेजी! सेंसेक्स 50 हजार और निफ्टी 15000 के पार खुला, सभी शेयर हरे निशान पर

मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलमय रहा. BSE सेंसेक्स 553.51 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 50,134.24 के ऊपर स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 1.1 फीसदी यानी 164.05 अंकों की बढ़त के साथ 15,087.20 के ऊपरी स्तर पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे. शुरूआती कारोबार के दौरान सुबह 9.22 में सेंसेक्स 600 अंकों को पार गया है. 30 शेयरों वाले BSE पर भारती एयरटेल को छोड़ सभी 29 शेयरों में बढ़त है. वहीं, NSE50 में 46 शेयरों में बढ़त है. इससे पहले सेंसेक्स 848.18 (1.74%) अंकों की बढ़त के साथ 49580.73 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 247.50अंकों (1.9%) की छलांग लगाते हुए 14,925.30 के स्तर पर पहुंच गया था.

इन शेयर में रही तेजी

निफ्टी पर टाॅप गेनर्स में HINDALCO, Bajaj Finance, TATA STEEL, GRASIM, Indusind Bank है. लूजर्स में टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, सिप्ला और भारती एयरटेल में गिरावट है. BSE पर सबसे अधिक बढ़त बजाज फाइनेंस के शेयर में रही. इसमें 3 फीसदी से अधिक तेजी देख गई है. इसके बाद पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज Auto, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन, ONGC जैसे शेयर में बढ़त रही. शुरूआती कारोबार के दौरान Banking-Auto स्‍टॉक्‍स में सबसे अधिक तेजी देखी गई.

2,360 कंपनियों में कारोबार चल रहा

BSE पर 2,360 कंपनियां ट्रेड कर रही है. इसमें 1,734 में बढ़त है. 520 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 15 लाख रुपये है.

एशियाई बाजारों में भी मजबूती

बाजारों के लिए संकेत अच्छे नजर आ रहे है.SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 15000 के पार निकला है. एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है. DOW FUTURES 75 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है , हालांकि कल US मार्केट कमजोर बंद हुए थे.

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 14 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 2,607.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. यानी इन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे कहीं ज्यादा रकम के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 613.26 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.बुधवार को सेंसेक्स 41 पॉइंट ऊपर 48,732 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 18 अंक नीचे 14,677 पर बंद हुआ था.