मप्र में कोरोना से रिकवरी रेट 85 प्रतिशत पर पहुंची- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जवान सड़क पर है इस समय जवान की हौसला अफजाई में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं आ रही है। आज हम ने तय किया है जो टीआई है उन्हें एसडीओपी बनायेंगे 160 प्रमोशन होंगे। आज कोरोना की रिपोर्ट में 12 हजार नए केस सामने आए है और 13 हजार ठीक हुए है। देश दूसरे राज्यों की तुलना में सुधार के मामलों में मध्यप्रदेश 7 नंबर पर है। रिकवरी रेट 85 प्रतिशत हो गई है। मध्यप्रदेश में 85 हजार कोरोना के एक्टिव मरीज है और प्रदेश में 50 हजार प्रति दिन टेस्ट कर रहे है।
सोमवार को 64 हजार टेस्ट का रिकॉर्ड बना है, होम आइसोलेशन वाले 99 प्रतिशत लोगों को मेडिकल किट दे रहे है। आज प्रदेश में 541 मेट्रिक टन आक्सीजन उपलब्ध होगी। मध्यप्रदेश में 82 लाख लोंगों को टीका लग चुका है और 3 करोड से ज्यादा लोगों का सर्वे करवा चुंके है।
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के वैक्सीन वाले बयान पर कहा कि हमें कोसने वालो, राजनीति करने वालों आप बता दो कहां से लाएंगे कुछ भी कर लो कांग्रेस आलोचना करेगी। पहले भी भ्रम फैला रहे थे। पीडि़त लोगों की सेवा करने वाला एक भी काम नहीं किया कांग्रेसियों ने, सरकारी अस्पतालों में सब कुछ निःशुल्क है। निजी अस्पतालों में जहां लूट हो रही है वहां जांच होगी।