अटलजी का अंतिम संस्कार आज, श्रद्धांजलि देने लगा तांता

दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है। रातभर यहां नेताओं और अन्य हस्तियों का तांता लगा रहा।
शुक्रवार को सुबह 9 बजे वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा। इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाने के लिए सेना की गाड़ी उनके निवास स्थान 6 कृष्ण मेनन मार्ग पहुंच चुकी है। उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से राष्ट्रीय स्मृति स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे किया जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया के कई नेता शामिल होंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद कर ट्रैफिक डाइवर्ट किया है। आंध्र प्रदेश की सीएम चंद्रबाबु नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

वाजपेयी के निधन पर पूरे देश ने जताया शोक, दी श्रंद्धाजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश शोक संतप्त है। देश के तमाम बड़े नेता, फिल्मी हस्तियां सहित अन्य जगत के लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंच रहे हैं। बता दें कि, गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में निधन हो गया था।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक ‘‘सर्व स्वीकृत नेता’’ करार दिया, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल्य कायम किए। अटल जी के निधन पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी।