नई साजिश का खुलासा, पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा ड्रोन्स से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई, बीएसएफ अलर्ट

नई दिल्ली. पंजाब और राजस्थान से सटे सीमा से पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिशें रची जा रही है पिछले कुछ माह में सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर से भेजे जा रहे ऐसे के कई ड्रग्स और हथियारों को खेप को पकड़ा हैं।

ड्रोन्स के माध्यम से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान की आईएसआई और पाक रेंजर्स ड्रोन्स के माध्यम से ड्रग्स और हथियार की सप्लाई करने में लगे हुए है। जिससे पंजाब में हिंसा और अशांति फैलाई जा सके। लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते तस्करों के लिये अब आसानी से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करना आसान नहीं रहा है।