अनुपम खेर को भा गया MP का ये गांव, बोले-यहां की साफ-सफाई ने आंखें खोल दीं
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर रायसेन के इमलिया गोंडी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने शॉर्ट फिल्म हेप्पी बर्थ डे की शूटिंग की. यहां के ग्रामीणों के साथ पीएम आवास के बारे में बातचीत की. फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- गरीब भाई बहनों को फायदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. यहां की साफ सफाई और साफ सुथरे वातावरण ने उनके आंखें और दिमाग के चक्षु खोल दिए.
दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा भारत के गांवों का वातावरण अभी भी साफ़ सुथरा और सादगी से भरा है. शूटिंग के दौरान अच्छा लग रहा है इन जगहों को देखना और यहां के सीधे सादे लोग लोगों से मिलना. आंखें और दिमाग के चक्षु, दोनों खुल जाते हैं. अनुपम खेर ने गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ ली गई अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
अनुपम खेर ने गांव वालों के साथ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कीं. उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बने एक घर को देखकर वहां रहने वाली बच्ची रचना उइके से बात की. रचना ने बताया कि 2018-19 में उन्हें ये मकान मिला है. पहले घर कच्चा था. अब इस पक्के घर में अच्छा लगता है.
बातचीत का वीडियो खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- भोपाल से दूर एक छोटे से गांव में शूटिंग के दौरान एक घर की दीवार पर कुछ लिखा था. उसे पढ़ने के बाद मैंने उस परिवार की सदस्या रचना से बात की. रचना के उत्तर सुनकर मन प्रसन्न हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग़रीब भाई बहनों को फ़ायदा हो रहा है. धन्यवाद Narendra Modi