MP Board 2021 आगे बढ़ सकती हैं एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखें

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनती जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. इस बात के संकेत स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी हाल ही में दिए अपने एक बयान में दिया है. परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें बढ़ सकती है.

कब हैं बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में 30 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं. प्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होनी है, लेकिन प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.
12 अप्रैल तक समीक्षा
बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कराई जाएं या इसे आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर 12 अप्रैल तक एक समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में इस पर विचार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहा तो परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं.