शहर में 63 बिना मास्क पकड़े, खुली जेल में लिखे निबंध
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खुली जेल को दोबारा शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को बिना मास्क के 63 लोगों को पकड़ा गया जिन्हें कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के एक हिस्से में एक घंटा बैठकाकर कोरोना पर निबंध लिखवाए गए।
पकड़ गए लोगों ने कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए लिखा और जिस कारण खुद खुली जेल में बैठे थे उस गलती को दोबारा न करने के लिए भी लिखा। खुली जेल के लिए नोडल अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शहरभर में अलग-अलग जगहों से बिना मास्क लगाए कुल 63 लोगों को पकड़ा गया और अभी यह कार्रवाई जारी रहेगी।