राज्यसभा में NDA उम्मीदवार का समर्थन करने पर पीएम मोदी ने शिवसेना को कहा 'थैंक्यू'
राज्यसभा में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन किया. उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी कि दोनों के बीच कुछ मिनट बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने उद्धव का शुक्रिया अदा किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी 7 अगस्त को ठाकरे से हरिवंश नारायण सिंह के लिए समर्थन मांगा था. गुरुवार को हुए चुनाव में हरिवंश ने कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया है
यह बात दीगर है कि शिवसेना आए दिन अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री और केंद्र की बीजेपी सरकार की आर्थिक और विदेशी नीतियों पर हमलावर रही है. इस साल मई में हुए महाराष्ट्र स्थित पालघर लोकसभा का उपचुनाव भी दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था. दूसरी ओर शिवसेना यह ऐलान पहले ही कर चुकी है कि साल 2019में वह अकेले चुनाव लड़ेगी.
राज्यसभा में शिवसेना के सदस्य अनिल देसाई ने गुरुवार को कहा था कि ‘हम एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’ बीजेपी से नाराज चल रही शिवसेना के सदस्य हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहे थे. राज्यसभा में में शिवसेना तीन सदस्य हैं. इससे पहले पार्टी सांसद संजय राउत ने भी उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की पुष्टि की थी.