ग्वालियर में आज से सिनेमाघर-क्लब बंद, रेस्टोरेंट से सिर्फ पार्सल हो सकेगा खाना

ग्वालियर. नई गाइडलाइन के अनुसार 20 से अधिक संक्रमित मिलने पर शहर में स्वीमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर संचालित नहीं किस जा सकेंगे। वहीं रेस्टोरेंट में भी बैठाकर खाना नहीं खाया जा सकेगा वहां सिर्फ खाना पार्सल हो सकेगा, कलेक्टर ने ग्वालियर में भी उपरोक्त पाबंदियों की बात कही है। इस संबंध में गुरूवार को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जा सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत गंभीर है इसलिए सभी इंसीडेंट कमांडर, पुलिस एवं नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग का अमला पहले की तरह आपसी समन्वय बनाकर कोरोना की रोकथाम के लिए काम करें साथ ही संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था एवं संदिग्ध लोगों की जांच भी कराएं। कोरोना के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में प्रबंधन, शहर की सीमाओं, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी व कंटेनमेंट जोन व माइक्रों कंटेनमेंट जोन भी बनेंगे। 1500 बेड की व्यवस्था तत्काल की जाएगी और तीन हजार बेड जल्द रिजर्व किए जाएंगे। अफसर अब पहले की तरह ही काम करेंगे। बुधवार को बाल भवन में संभागायुक्त-आईजी, कलेक्टर-एसपी ने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और नगर निगम सहित सभी मुख्य विभागों के अफसरों की बैठक ली।