बैंक की 2 दिवसीय हड़ताल-बैंक कर्मियों ने महाराज बाड़े पर किया प्रदर्शन
ग्वालियर. 2 राष्ट्रीयकृत बैकों के निजीकरण के विरोध में 2 दिन पूरे देश के बैंकों में हड़ताल की जा रही है यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ग्वालियर ईकाई द्वारा ग्वालियर के महाराज बाड़े पर आक्रोशित बैंक कर्मियों ने 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। ऐसा बताया गया है कि वित्त मंत्रालय से बैंको के निजीकरण करने के अध्यादेश पर तुरंत रोक लगाने के लिये हमारे प्रस्ताव को रखे, जिस पर पुनः विचार विमर्श के लिये 9 मार्च को बैठक बुलाई गयी थी। लेकिन 9 और 10 मार्च को यूएफबीयू और मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) के साथ बैठकों के बावजूद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इसके बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने अपने सभी यूनियन्स घटक दलों के साथ विचार विमर्श कर 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया था। प्रदर्शन कर रहे लोगों में एसबीआई के रहीम खान, हेमंत गोस्वामी और अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल रहें। यह जानकारी यूएफबीयू के संयोजक अवधेश अग्रवाल ने दी।
इन बैंका का होगा निजीकरण
सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बेंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक इन बैकों का निजीकरण किये जाने का फैसला लिया है। उसने बजट में 2 राष्ट्रीयकृत बैकों के निजीकरण किये जाने के नाम पर 4 बैंकों का निजीकरण करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
देश के प्रायवेट बैंक खुलेंगे
आमजनों के लिये काफी परेशानी भरा रहेगा। क्योंकि 13 और 14 मार्च को भी बैंक बन्द रहें। हालांकि प्रायवेट सेक्टर के बैंक खुले रहेंगे। जिनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक औरा इंडसइंड बैंक भी शामिल हे। लेकिन देश के कुल बैंक खातों में इनकी हिस्सेदारी लगभग एक तिहाई है।
UFBU में शामिल 9 यूनियन
हड़ताल का नेतृत्व करने वाली UFBU संस्था 9 यूनियनों का नेतृत्व करती है। सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज (NCBE), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), बैंक एंप्लॉइज ऑफ इंडिया (BEFI), भारतीय राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ (INBEF), भारतीय राष्ट्रीय बैंक अधिकारी कांग्रेस (INBOC), नेशनल बैंक ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO) शामिल हैं।
यूएफबीयू के आव्हान जंगी प्रदर्शन को इन नेताओं ने संबोधित किया
15 मार्च की हड़ताल के मौके किये गये जंगी प्रदर्शन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ग्वालियर ईकाई के संयोजक अवधेश अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण देशहित में नहीं है और हमारे द्वारा इस जन विरोधी अध्यादेश का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। इसके अलावा यूएफबीयू के सभी घटक दलों के नेताओं रहीम खान, आरसी धनगर, हेमंत गोस्वामी, हर्ष अरोरा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अनूप राणा, अजय देवले, भरतशर्मा, अतुल प्रधान, गोर्वधन शर्मा, हिमांशु सारस्वत, रितिका बघेल, आरके सिंह, रंजना कुशवाह, मंजू भगत, संजय खण्डेलवाल, शैलेषकुमार, निर्मला कुशवाह और आरके शुक्ला आदि ने जंगी प्रदर्शन में शामिल बैंक कर्मियों को संबोधित किया।