बादल गरजे और धूप गायब हो गई बूंदाबांदी से ठंडक, पारा 2.4 डिग्री लुढ़का

मंगलवार दाेपहर 2 बजे शहर का माैसम अचानक बदल गया। बादलाें की गड़गड़ाहट के कारण तेज धूप हाे गई और कुछ देर में ही बूंदाबांदी होने लगी। फूलबाग और जयेंद्रगंज में बूंदाबांदी तेज हुई। जबकि सिटी सेंटर क्षेत्र में कम हुई। इस बदलाव से मौसम में ठंडक घुल गई। इसका असर ये हुआ कि दिन का पारा करीब 2.4 डिग्री लुढ़ककर 34.8 डिग्री पर आ गया। माैसम में यह बदलाव राजस्थान के ऊपर दो दिन से बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ।

राजस्थान से आने वाली हवा के कारण धूल भरी आंधी चली। हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रही। सोमवार-मंगलवार की रात का पारा 18.90 दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5.30 ज्यादा रहा। माैसम विशेषज्ञाें के अनुसार विक्षाेभ के कारण दक्षिण-पश्चिमी हवा चली। अभी 3 और पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। ये 9, 11 व 13 मार्च को अपना असर दिखाएंगे। इनके असर से 11 और 12 मार्च काे बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे ने बताया कि राजस्थान के ऊपर से होकर पंजाब की ओर जाने वाले विक्षोभ से 11-12 मार्च को पानी गिरने के साथ ओले गिर सकते हैं।