सराफा बाजार में अव्यवस्था रैफिक सुधार के लिए फिर बैठक 5 महीने में तीसरी बार निर्णय- सड़क से हटेंगे वाहन
शहर के प्रमुख बाजार- सराफा बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर पुलिस अफसर और व्यापारियों ने बैठक की। पांच महीने में तीसरी बार तय हुआ कि जाम का सबसे बड़ा कारण सड़क पर स्थायी रूप से खड़े रहवासियों के वाहनों को हटाया जाएगा।
व्यापारी खुद इसकी पहल करेंगे। रात नौ बजे के बाद ही रहवासी सड़क पर अपने वाहन लगाएंगे और सुबह नौ बजे वाहनों को हटा लेंगे। व्यापारियों ने इस पर सहमति जताई, गुरुवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे पहले भी यह निर्णय हो चुका है। लेकिन अफसरों की सुस्ती के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया।
दरअसल सोमवार को संभागायुक्त आशीष सक्सैना, आईजी अविनाश शर्मा और अन्य अफसर शहर के बदहाल ट्रैफिक को सुधारने के लिए सड़क पर उतरे थे। उन्हें कंपू, महाराज बाड़ा और सराफा बाजार में सबसे ज्यादा खराब हालात मिले। सराफा बाजार में आधी से अधिक सड़क पर दुकानदार, रहवासी और खरीदारों की गाड़ियां खड़ी थीं। इससे यहां जाम लग रहा था।
अफसरों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर यहां के हालात सुधारने का टास्क पुलिस और निगम के अधिकारियों को दिया था। इसी के चलते बुधवार शाम को माहेश्वरी धर्मशाला में सराफा बाजार के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीएसपी आत्माराम शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, टीआई कोतवाली राजीव गुप्ता, सराफा बाजार के सचिव राजेश मारवाड़ी, बर्तन व्यवसायी संघ के विनोद गिडवानी सहित आधा सैंकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।
कंपू: शाम 4 बजे पहुंचीं एएसपी, सड़क से भागे हॉकर्स, जाते ही फिर वहीं आ गए
कंपू में तीन हॉकर्स जोन हैं, लेकिन यहां सड़क के दोनों ओर हाथ ठेले व हॉकर्स हैं। सोमवार को संभागायुक्त और आईजी ने यहां निरीक्षण किया था तो पुलिस और निगम के अधिकारियों को हाथ ठेले हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे। बुधवार शाम करीब 4 बजे एएसपी हितिका वासल यहां फोर्स के साथ पहुंची तो हाथ ठेले और हॉकर्स गलियों में भाग गए। कुछ हॉकर्स जोन में चले गए। पुलिस के जाते ही फिर सड़क पर आ गए।
महाराज बाड़ा: शाम होते ही हॉकर्स सड़क पर आ गए
यहां शाम होते ही सुभाष मार्केट और नजरबाग मार्केट के बाहर हॉकर्स सड़क पर आ गए। दिन में पुलिस मौजूद रहने से कुछ समय के लिए सड़क सूनी रही, लेकिन शाम को फिर हॉकर्स सड़क पर आ गए। शाम को न तो इन्हें पुलिस ने हटाया और न ही नगर निगम ने।
बैठक में यह भी तय हुआ
सराफा बाजार में अधिकांश ऐसे वाहन हैं, जो स्थायी रूप से खड़े होते हैं। इन्हें यहां से हटाने की सहमति व्यापारियों ने दे दी।
व्यापारी दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान नहीं रखेंगे। जिससे फुटपाथ से लेकर सड़क तक यहां खरीदारी करने आने वाले लोगों की गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी।
व्यापारी और उनके कर्मचारियों के दो पहिया वाहन दुकानों के सामने नहीं रखे जाएंगे। इन्हें दिगंबर जैन मंदिर के परिसर में खड़ा किया जाएगा।
अपेक्स बैंक के पास सड़क पर फड़ लगाकर बैठने वालों को यहां से हटाया जाएगा।
सड़क पर खड़े होने वाले चाट के ठेले पीछे की ओर शिफ्ट होंगे।
लोडिंग और अनलोडिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सकेगी।
यहां खरीददारी करने आने वाले लोगों के वाहन अपेक्स बैंक से सराफा बाजार पुलिस चौकी तक दोनों ओर लगाए जाएंगे।