टेंपो और ऑटो चालक वसूल रहे बढ़ा हुआ किराया, फिर बढ़ाने की तैयारी

बस ऑपरेटर्स की तरह टेंपो और ऑटो चालक वर्तमान में निर्धारित किराए से डेढ़ गुना तक अधिक किराया वसूल कर रहे हैं। इसके बाद भी अब उन्होंने किराया बढ़ाने तैयारी कर ली है। इससे पहले टेंपो एवं ऑटो चालकों ने कोराेना काल के नाम जून में किराया बढ़ाया था। ऑटो और टेंपो चालकों ने किराया बढ़ाने की मांग की है। इसके चलते गुरुवार को भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारी संभागीय परिवहन उपायुक्त एके सिंह को ज्ञापन सौपेंगे।

भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारी आज संभागीय परिवहन उपायुक्त को ज्ञापन देंगे

परिवहन विभाग ने रेलवे स्टेशन से गोला का मंदिर चौराहे का टेंपो से जाने का प्रति सवारी किराया 6 रुपए निर्धारित किया है। लेकिन टंेपो चालक 10 रुपए वसूल कर रहे हैं। स्टेशन से गोला का मंदिर की दूरी 3 किमी है। इसी तरह ऑटो का प्रथम दो किमी का किराया 35 रुपए है।

जबकि प्रत्येक एक किमी का 10 रुपए तय है। इसी तरह रेलवे स्टेशन से गोला का मंदिर के लिए ऑटो का 45 रुपए किराया लगना चाहिए। लेकिन ऑटो चालक 60 रुपए से अधिक की वसूली कर रहे हैं। सवारियों से यह किराया कोरोनाकाल में बढ़ाया गया है। टेंपो चालकों ने यह किराया सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सवारी बैठाने के नाम पर बढ़ाया था, जो अब तक घटाया नहीं किया गया।

ऑटो का पहले 2 किमी का किराया 50 रुपए तो टेंपो का 10 रुपए करने की मांग

ऑटो, टेंपो और टैक्सी का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह संभागीय परिवहन उपायुक्त एके सिंह को ज्ञापन सौपेंगे। श्री कुशवाह का कहना है कि डीजल, पेट्रोल, ऑटो पार्टस, इंजन ऑयल , टायर आदि महंगा हो गया है।

महंगाई भी बढ़ गई है। इसलिए टेंपो का पहले तीन किमी का किराया 6 रुपए की बजाय 10 रुपए किया जाए। जबकि प्रत्येक किमी का किराया एक रुपए से बढ़ा 2 रुपए किया जाए। वहीं ऑटो का पहले दो किमी का किराया 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए और प्रत्येक किमी का किराया 10 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए किया जाए।