14 मार्च को निकलेगी गोडसे यात्रा अनुमति नहीं मिली तो भी हिंदू महासभा यात्रा निकालेगी, ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे के विचारों को बताएंगे

गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी ओर गोडसे को लेकर हिंदू महासभा लगातार प्रदर्शन कर रही है। हिंदू महासभा अब गोडसे यात्रा निकालने जा रही है। 14 मार्च को गोडसे यात्रा सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होगी। रास्ते में गोडसे के विचारों और उनके इतिहास से युवाओं को परिचित कराया जाएगा। दिल्ली पहुंचकर हिमस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। यहां कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस का नाम बदलकर गोडसेवादी कांग्रेस करने के लिए कहा जाएगा। यात्रा की अभी अनुमति नहीं ली गई है। इसके लिए बुधवार को आवेदन दिया जाएगा लेकिन हिंदू महासभा ने साफ कहा है कि यात्रा की अनुमति मिले या नहीं मिले, हम तो यात्रा निकालेंगे।

अखिल भारत हिन्दू महासभा 14 मार्च को गोडसे यात्रा निकालने जा रही है जो ग्वालियर में हिमस के कार्यालय दौलतगंज से शुरू होगी और सड़क मार्ग से होते हुए दिल्ली में हिन्दू महासभा भवन मंदिर मार्ग पर राष्ट्रीय नेताओं के सानिध्य में पूर्ण होगी। यात्रा के माध्यम से नाथूराम गोडसे के बारे में लोगों को बताया जाएगा। पूरे रास्ते गोडसे के ज्ञान को बांटा जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि हिंदू महासभा की गोडसे यात्रा निकालने का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग गोडसे के बारे में जाने। क्योंकि अभी तक लोग उनके सही साहित्य से अनजान हैं। हाल ही में हिमस नेता व गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल करने पर हिन्दू महासभा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि वह कांग्रेस का नाम बदलकर गोडसे वादी कांग्रेस रख लें। जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला इसलिए हिन्दू महासभा दिल्ली जाकर प्रदर्शन करेगी।

किसी के रोके नहीं रूकेंगे

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निर्णय हो गया है कि 14 मार्च को गोडसे यात्रा निकाली जाएगी। अभी सड़क मार्ग से ही यात्रा निकालने का फैसला लिया है। बुधवार को इस मामले में जिला प्रशासन से अनुमति मांगने मुलाकात कर आवेदन दिया जाएगा। हम गोडसे यात्रा निकालने का संकल्प ले चुके हैं और किसी के रोके नहीं रूकेंगे।