रसोई में महंगाई का तड़का 6 महीने में 225 रुपए बढ़े दाम इसलिए उज्ज्वला के 80% ग्राहक लकड़ी-कंडे व इंडेक्शन पर पकाने लगे खाना

गैस सिलेंडर की कीमत में फिर से 25 रुपए की वृद्धि हो गई है। अब सिलेंडर 903 रुपए का मिलेगा। नई कीमत एक मार्च से लागू हो गई। पिछले छह महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमत 225 रुपए बढ़ी हैं पर सब्सिडी तब से लेकर दो दिन पहले तक 57.71 रुपए ही मिल रही थी। कीमत बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा असर उज्ज्वला याेजना पर पड़ा है।

कुछ क्षेत्रों में इस योजना के ग्राहकोंं की बुकिंग 80% तक गिर चुकी है। सामान्य ग्राहक भी अब दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। इनकी बुकिंग में भी 25 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। फरवरी के अंत तक ऐसे ग्राहकों की संख्या 60% तक थी जिन्होंने 12 में से सिर्फ 6-8 सिलेंडर ही लिए थे।

महिलाओं की परेशानी... कमाई है नहीं, कैसे खरीदें इतना महंगा सिलेंडर

आरोन में गांव का पुरा की आदिवासी महिला लच्छो बाई ने कहा कि रेट बढ़ने के बाद पांच महीने से सिलेंडर नहीं लिया है। गांव में मजदूरी मिल नहीं रही है, गैस सिलेंडर के लिए पैसे कहां से लाएं। हम तो लकड़ी-कंडों से खाना बना रहे हैं।

अब तक सिर्फ दो सिलेंडर लेने वालीं नई सड़क निवासी संध्या ने कहा कि सिलेंडर 903 रुपए का हो गया है। सब्सिडी सिर्फ 50 रुपए मिल रही है। इतना मंहगा सिलेंडर कैसे खरीदेंगे? खाना इंडेक्शन पर बनाकर काम चला रहे हैं।

खेरिया की तुलसी बाई ने 10 मई को सिलेंडर लिया था। घर का सारा काम चूल्हे पर होने लगा है। गांव में लकड़ी-कंडे बहुत हैं, उसी से काम चल रहा है। गैस पर तो मेहमान आने पर हम लोग सिर्फ चाय बनाते हैं।

फ्री के सिलेंडर भी मुश्किल से लिए: जिले में 1 लाख 22 हजार 420 उज्ज्वला कनेक्शन हैं। लॉकडाउन में किसी ने एक तो किसी ने दो-तीन फ्री वाले सिलेंडर लेकर इसके बाद बुकिंग ही नहीं की है। जून में ऐसे ग्राहकों का सर्वे भी हुआ था। उज्ज्वला की बुकिंग में भारी गिरावट की पुष्टि गैस एजेंसी संचालक राहुल व मयूर गोयल ने की है।

सामान्य ग्राहकों की बुकिंग पर भी असर

उज्ज्वला की तरह सामान्य ग्राहकों का भी सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से हिसाब बिगड़ गया है। वर्तमान में 4 लाख 94 हजार 375 कनेक्शन हैं। सभी 27 एजेंसियों पर औसत 25 फीसदी तक बुकिंग कम हो चुकी है। मार्च में यह और घटने की उम्मीद है। इस मामले में ग्वालियर-चंबल एलपीजी फैडरेशन के समन्वयक श्यामानंद शुक्ला ने कहा कि सिलेंडर के रेट लगातार बढ़ने और सब्सिडी में वृद्धि न होने से बुकिंग पर अब अंतर आने लगा है।

इधर, पीएनजी ग्राहकों में तेजी से वृद्धि (निजी क्षेत्र में बढ़त): एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि और सब्सिडी घटने तथा सुविधा और सुरक्षा के चलते कुछ क्षेत्रों के ग्राहक ने अब पीएनजी का उपयोग चालू कर दिया है। हर महीने औसत 600 ग्राहक पीएनजी कनेक्शन ले रहे हैं। अवंतिका गैस लिमिटेड के ऑफिस इंचार्ज पीयूस बिचपुरिया ने कहा कि पीएनजी की डिमांड डीडीनगर, थाटीपुर, सिटी सेंटर, अलकापुरी, गोविंदपुरी, तानसेन नगर, कंपू, विनय नगर, सिरोल आदि क्षेत्र में ज्यादा है, क्योंकि यहां पर लाइन डल चुकी है।