बीजेपी ने घोषित की प्रभारियों की सूची, ग्वालियर नगर-निगम का प्रभारी बृजेंद्र सिंह जादौन को बनाया
मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ लेकिन बीजेपी ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निकाय चुनावों को लेकर 54 जिलों के नगरीय निकाय जिला चुनाव प्रभारी और प्रदेश के 16 नगर निगम के चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन प्रभारियों में विधायकों और सांसदों को भी निकाय चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
इन नेताओं को बनाया भोपाल व इंदौर का प्रभारी
वीडी शर्मा ने प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम इंदौर का चुनाव प्रभारी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को बनाया है। तो राजधानी भोपाल के नगर-निगम की जिम्मेदारी कृष्णमोहन सोनी को सौंपी गई है। इसके अलावा ग्वालियर नगर-निगम का प्रभारी बृजेंद्र सिंह जादौन को बनाया गया है तो जबलपुर नगर-निगम का चुनाव प्रभारी विधायक अशोक रोहाणी को बनाया गया है।
दरअसल बीजेपी ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव के लिए मिशन त्रिशूल बनाया है जिसके तहत सत्ता, संगठन और जनप्रतिनिधि तीनों मिलकर निकाय चुनाव में काम करेंगे ऐसे में पार्टी ने निकाय चुनाव की तारीखों से पहले ही सभी जिलों और नगर निगम के प्रभारियों की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद अब जिलेवार निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे है।