मार्च में शुरू होगा शताब्दीपुरम आरओबी गोले का मंदिर चौराहे पर लगने वाले जाम से भी मिलेगी निजात; 20 हजार वाहनों का लोड होगा कम
मार्च में शहर को एक और रेल ओबरब्रिज मिल जाएगा। यादव धर्मकांटा-शताब्दीपुरम आरओबी का काम 95 फीसदी पूरा हो गया है। अब एप्रोच और सर्विस रोड बनाई जा रही है। यह का काम भी कुछ दिन में पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि शहर में बनाए जा रहे कुल 4 आरओबी काे जून 2019 तक तैयार किया जाना था लेकिन काेराेना एवं बजट आवंटन में देरी की वजह से ये प्राेजेक्ट करीब दाे साल पिछड़ गया।
शताब्दीपुरम आरओबी के शुरू होने से ग्वालियर विधानसभा की पीएचई कॉलोनी, प्रेम नगर, गदाईपुरा, चार शहर का नाका, सुभाष नगर, लूटपुरा, प्रसाद नगर जैसे कॉलोनी-मोहल्ले व ग्वालियर पूर्व विधानसभा के शताब्दीपुरम, दीनदयाल नगर और आदित्यपुरम के इलाकेे जुड़ जाएंगे।
20 हजार वाहनों का लोड होगा कम
आगरा-मुरैना और पुरानी छावनी की तरफ से आने वाले वाहनों का लोड गोले का मंदिर चौराहे पर रहता है। यहां हर घंटे 50,000 वाहन निकलते हैं। इस कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन यादव धर्मकांटा- शताब्दीपुरम आरओबी बनने से गोले का मंदिर चौराहे पर करीब 20 हजार वाहनों का लोड कम हो जाएगा। ये वाहन इसी आरओबी से डीडी नगर और भिंड रोड की तरफ जाने लगेंगे।
सिर्फ 5 फीसदी काम ही शेष बचा है
हम शताब्दीपुरम आरओबी चालू कराने की स्थिति में हैं। सिर्फ 5 प्रतिशत काम शेष है। इसे कुछ दिन में पूरा कर लेंगे। मार्च के आखिरी सप्ताह तक यह आरओबी आम लोगों के लिए खाेला जा सकता है।
- मोहर सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री, ब्रिज शाखा, पीडब्ल्यूडी, ग्वालियर