सिंघम टी आई संतोष सिंह यादव की इंदौरी शुरूआत, गुंडों का जुलूस निकाला

थाना राउ जी बाजार इंदौर में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने गुंडों का जुलूस निकाल गुंडों को शांति से रहने की सार्वजनिक शपथ भी दिलाई । भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे व क़ानून का पालन करेंगे। यह सब किया ग्वालियर से इंदौर राउजी बाजार थाना में ज्वाइन करने पहुँचे सिंघम टीआई संतोष सिंह यादव ने।
अब गुंडों की शामत आ गई है राउजी बाजार थाना क्षेत्र में। सिंघम टी आई संतोष सिंह यादव ग्वालियर में भी अबैध रेत कारोबारियों को दबोच कर व फ़रार विदेशी घुसपेठिये अलमक्की को दबोच कर चर्चित हो चुके हैं। जिस समय गुंडों का जुलूस निकाला जा रहा था उस समय क्षेत्रीय जनता भी मौजूद थी , सभी ने एक मन से पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना भी की । ज्ञातव्य है कि इंदौर में एसएसपी हरिनारायण चारी मिश्रा लगातार असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ अभियान चलाये हुए हैं।