ग्वालियर व्यापार मेले में बड़े ब्रांड की गाडि़यों पर 7 माह की वेटिंग, जल्द ही मर्सिडीज व ऑडी मिलेगी

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले से कार खरीदने पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है लेकिन कई बड़े ब्रांड की गाडि़यां ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपलब्ध ही नहीं है। इन गाडि़यों की डिलीवरी पर 2 से 7 महीने तक की वेटिंग है। इस कारण इन गाडि़यों को बुक कराने वाले लोग मायूस है।
जानकारी के अनुसार मेला अवधि 15 अप्रैल तक है और किसी भी गाड़ी को खरीदने पर छूट का लाभ तभी मिल सकेगा जब इस अवधि में उसे डिलीवरी किया जाए और मेला परिसर में बने परिवहन विभाग के दफ्तर से सत्यपान हो जाए। वाहन कारोबारियों के अनुसार अभी जिन गाडि़यों पर लंबी वेटिंग है संभव है कि ये गाडि़यां मेला अवधि तक ग्राहाकों को नहीं मिल सकेंगी। मेले में अब तक 70 करोड़ रुपए की 1850 गाडि़यां बिक चुकी है।
जल्द ही मर्सिडीज व ऑडी मिलेगी
ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार उन गाडि़यों के स्टॉल भी लगेंगे जिनके शोरूम ग्वालियर में नहीं है। अभी तक ऑडी, वॉल्वो,मर्सिडीज और जीप कंपास के स्टॉल को मंजूरी मिल चुकी है इनके स्टॉल इंदौर से डीलर मेले में ला रहे है। लोगों को मेले में मिली रोड़ टैक्स की छूट का भी लाभ मिल सकेगा। पिछली बार भी ऐसे कई स्टॉल मेले में आए थे और लोगों को बड़ी रेंज की गाडि़यों में छूट का लाभ मिला था।