जम्मू के बड़गाम में चल रहे एनकाउंटर में 3 आतंकवादी धाराशायी, एक एसपीओ शहीद

जम्मू. बड़गाम में एनकाउंटर की खबर मिल रही है। कल रात भी शोपियां में मुठभेड़ चल रही है। समाचार एजेंसी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दोनों मोर्चो पर सटीक जबाव दिया है। अभी बड़गाम के बीरवाह में एनकाउंटर चल रहा है। इस एनकाउंटर में 3 आतंकीवादी और एक एसपीओ के शहीद होने की खबर हैं।