इस महीने वित्त मंत्री का कामकाज संभाल सकते हैं अरुण जेटली

नई दिल्ली । वित्त मंत्री अरुण जेटली 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद इस महीने के आखिर में नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर लौट सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखनेवाले लोगों ने ब्लूमबर्ग को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जेटली को वित्त मंत्री बनाया गया था। मई में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसके बाद से वह घर पर ही हैं।
अब नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर मौजूद जेटली के ऑफिस में नवीनीकरण और सफाई का काम चल रहा है जिससे मंत्री को संक्रमण से बचाया जा सके। सूत्रों ने बताया है कि डॉक्टरों ने जेटली को सलाह दी थी कि वह तीन महीने तक भीड़भाड़ से दूर रहें। अब यह समयसीमा मध्य अगस्त में पूरी हो रही है।