अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलटी कार हिंदू जागरण मंच के संयोजक की मौत, पत्नी और बेटा घायल

दतिया-सेंवढ़ा रोड स्थित चीना बंबा के पास एक कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसे में कार में सवार हिंदू जागरण मंच के संयाेजक आकाश साेनी की माैके पर मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और छाेटा बेटा चाेटिल हाे गया। ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की बताई गई है। पुलिस ने घायलाें काे इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

शहर के दारूगर की पुलिया निवासी आकाश (28) पुत्र नरेश सोनी मंगलवार को कार क्रमांक डीएल 2सी एक्यू 3106 से पत्नी ज्योति (25) और बेटे प्रियांस (3) के साथ माधौगढ़ ससुराल में साली की सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। गाड़ी उनाव रोड निवासी राममोहन भट्‌ट चला रहे थे। गाड़ी मालिक उनाव रोड निवासी विक्रम दांगी भी कार में सवार थे। कार तेज रफ्तार में थी।

चीना बंबा के पास सामने आ रही स्कार्पियो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी सड़क से उतारी तो पत्थर पर चढ़कर गाड़ी उछली और सीधे खाई में गिरकर पलट गई। घटना में आकाश की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, बच्चा व ड्राइवर चोटिल हो गए। वहीं ड्राइवर और उसके मालिक के साथ मारपीट न हो जाए इसलिए दोनों को सुरक्षा के लिहाज से इंदरगढ़ थाने में बैठा दिया गया। पत्नी का पति की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक आकाश हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक थे। इसके अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी सक्रिए रहते थे।

इधर... श्रद्धालुओं से भरी आपे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 6 घायल

मंगलवार को ही सुबह निदान का कुआं के पास श्रद्धालुओं से भरे आपे वाहन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। आपे सवार श्रद्धालु रतनगढ़ माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना में सुषमा (25) पत्नी नारायण कुशवाहा, कृष्णा (12) राजेश कुशवाहा, आकाश (18) पुत्र निहाल पाल, आकाश (15) पुत्र खुमान, कमला पत्नी हरगोविंद परिहार और काजल (15) पुत्री हरगोविंद निवासी भांडेर रोड घायल हो गए। घायलों को 108 व डायल-100 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कमला और काजल को रैफर किया गया।