लोकायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार सहित 9 पर मुकदमा दर्ज किया
शिवपुरी. लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार को शिवपुरी तहसील के चिटौरा गांव की 91.50 हेक्टेयर जमीन को फर्जी नामांतरण मानकर तत्कालीन एसडीएम सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है हालांकि ग्वालियर कमिश्नर द्वारा पिछले साल कराई गई जांच में उक्त जमीन निजी पाई गई थी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करके ग्वालियर कमिश्नर की जांच पर सवाल खड़े कर दिए है।
जमीन का गलत नामांतरण मानकर लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन शिवपुरी एसडीएम , तत्कालीन तहसीलदार रोहित रघुवंशी, वरिष्ठ उप पंजीयक अशोक महेंद्र सिंह कौरव, तीन नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी अमृता शर्मा और जमीन विक्रेता सतेंद्र सेंगर पर केस दर्ज किया गया है।
इस जमीन पर नेशनल पार्क और वन विभाग अपना दावा पेश कर रहे थे जबकि लोकायुक्त में स्थानी व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई है हालांकि लोकायुक्त की इस कार्रवाई को लेकर राजस्व अधिकारी कोर्ट में चुनौती देने की बात कह रहे है।