परीक्षण सहायकों को नियमित करने हेतु पूर्व ऊर्जामंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विद्युत कर्मचारी संघ फैडरेशन इण्टक के क्षेत्रीय सचिव एलके दुबे ने नियमित बैच 2013 की प्रतीक्षा सूची से संविदा में नियुक्त किये गये परीक्षण सहायकों को नियमित करवाने हेतु पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को लिखा पत्र | संगठन के पत्र का अवलोकन कर रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से परीक्षण सहायक नियमित बैच 2013 की प्रतीक्षा सूची से संविदा में नियुक्ति किये गये परीक्षण सहायकों को नियमित करने हेतु आग्रह किया गया है |
अत: विद्युत कर्मचारी संघ फैडरेशन इण्टक रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन आशा करता है कि कर्मचारियों के साथ हुए अन्याय को लेकर व कर्मचारी हित में सदैव आपका सहयोग प्रदान होता रहेगा |